उज्जैन। जिले के कोठी पैलस में स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसके बाद हंगामा मच गया. भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया.
उज्जैन: असामाजित तत्वों ने कोठी पैलेस स्थित डॉ अंबेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त - Dr. Bhimrao Ambedkar
उज्जैन कोठी पैलेस स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के बाद भीम आर्मी के लोगों ने जमकर हंगामा किया.
अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने किया क्षतिग्रस्त, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहित आला अधिकारी और नगर निगम की महापौर घटनास्थल पर पहुंची. जहां उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को जल्द प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. थाना माधव नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.