मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोटर जब्त करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों और किसानों के बीच झड़प, वायरल हुआ वीडियो

उज्जैन के इसेन खेड़ी गांव में बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंचे बिजली कर्मचारी और किसान आपस में भिड़ गए. बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में लगी मोटर को जब्त करने आए थे. देखते ही देखते किसान का परिवार और कर्मचारियों के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वसूली को लेकर बिजली कर्मचारी और किसान आपस में भिड़े

By

Published : Nov 20, 2019, 1:42 PM IST

उज्जैनI बिजली बिल को लेकर अक्सर विभाग के अधिकारियों और बकाएदारों में विवाद की स्थिति बन जाती है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला उज्जैन के इसेन खेड़ी में, जहां बिजली विभाग के कर्मचारी और किसान आपस में उलझ गए. दरअसल बकाया बिलों की वसूली के लिए विभाग के कर्मचारी किसान के खेतों से मोटर को जब्त करने पहुंचे थे, इस बीच किसान का परिवार और कर्मचारी मोटर को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वसूली को लेकर बिजली कर्मचारी और किसान आपस में भिड़े

वायरल वीडियो में किसान परिवार की कुछ महिलाएं खेत की मोटर पकड़ने का विरोध कर रही है. इस दौरान कुछ किसानों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details