उज्जैनI बिजली बिल को लेकर अक्सर विभाग के अधिकारियों और बकाएदारों में विवाद की स्थिति बन जाती है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला उज्जैन के इसेन खेड़ी में, जहां बिजली विभाग के कर्मचारी और किसान आपस में उलझ गए. दरअसल बकाया बिलों की वसूली के लिए विभाग के कर्मचारी किसान के खेतों से मोटर को जब्त करने पहुंचे थे, इस बीच किसान का परिवार और कर्मचारी मोटर को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मोटर जब्त करने पहुंचे बिजली कर्मचारियों और किसानों के बीच झड़प, वायरल हुआ वीडियो - farm motor
उज्जैन के इसेन खेड़ी गांव में बिजली बिल की वसूली के लिए पहुंचे बिजली कर्मचारी और किसान आपस में भिड़ गए. बिजली विभाग के कर्मचारी खेत में लगी मोटर को जब्त करने आए थे. देखते ही देखते किसान का परिवार और कर्मचारियों के बीच जमकर हंगामा शुरू हो गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वसूली को लेकर बिजली कर्मचारी और किसान आपस में भिड़े
वायरल वीडियो में किसान परिवार की कुछ महिलाएं खेत की मोटर पकड़ने का विरोध कर रही है. इस दौरान कुछ किसानों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.