उज्जैन। नववर्ष को लेकर देशभर में खासा उत्साह है. कुछ लोग पिकनिक स्पॉट पर तो कुछ ने रात पार्टी मना कर अपना न्यू ईयर जश्न मनाया. उज्जैन में इसका धार्मिक महत्व है. दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (mahakal mandir on new year) में पहुंचकर बाबा महाकाल से आशीर्वाद ले रहे हैं. आने वाला साल में श्रद्धालुओं पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहे. पूरा वर्ष अच्छा जाए उनका आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहे.
साल 2022 की पहली भस्म आरती में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उमड़े श्रद्धालु, देखें वीडियो
नए साल को लेकर महाकाल मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. सुबह की भस्म आरती (mahakal mandir on new year) देखने के लिए भक्त उज्जैन पहुंचे.
उज्जैन में बम बम भोले के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे. अल सुबह 6 बजे से मंदिर में बड़ी-बड़ी लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं ने महाकाल (bhasma aarti on new year in mahakal mandir) के दर्शन किये. हर साल नव वर्ष को लेकर महाकाल मंदिर में काफी उत्साह रहता है. छुट्टियों के समय काफी संख्या में भीड़ श्रद्धालुओं की मंदिर पंहुचती है. ऐसे में आज एक तारीख को खासी भीड़ मंदिर में दिखाई दी. आज सुबह हुई भस्मारती में कोविड के कारण प्रवेश नहीं मिल पाया. प्रति वर्ष श्रद्धालु भस्म आरती में पहुंचते हैं. भगवान से वर्ष भर के लिए प्राथना करते हैं.
भस्म आरती में भक्तों को नहीं मिली परमिशन
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति ने नववर्ष को लेकर एलईडी स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का इंतजाम भी किए हैं. वहीं नए साल के मौके पर गर्भ गृह में प्रवेश बन्द कर दिया गया है. दर्शन की व्यवस्था मंदिर समिति ने की है, जिसका समय सुबह 6:00 से रात 9 बजे तक है.