उज्जैन। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक भी किया. केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भस्म आरती में शामिल होने का मौका उन्हें पहली बार मिला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश और प्रदेश प्रगति की दृष्टि से आगे बढ़े, जो समस्याएं देश-प्रदेश के सामने है, उनके समाधान के लिए उन्होंने बाबा महाकाल से प्राथना की है.
महाकाल मंदिर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, भस्म आरती में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां वे सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए.
बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए यूपी के डिप्टी सीएम
वहीं हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में उन्होंने दुःख जाताते हुए कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है, इनमें से कई पकड़े जा चुके हैं और जो बाकी हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.
Last Updated : Oct 21, 2019, 9:22 AM IST