उज्जैन। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान मोहन प्रकाश ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोहन प्रकाश ने आर्थिक मंदी पर मोदी सरकार की नाकामी गिनवाई. इसके आलवा उन्होनें 15 दिसंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ जगी प्रदर्शन करने की बात कहीं.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, 'आर्थिक मंदी पर नाकाम सबित हुई मोदी सरकार' - उज्जैन न्यूज
उज्जैन पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. मोहन प्रकाश ने आर्थिक मंदी पर मोदी सरकार की नाकामी गिनवाई.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव का पीएम मोदी पर निशाना
राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने महाराष्ट्र चुनाव के घटनाक्रम में भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन कब लगा, कब हटा दिया. इसमें भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही चला रहे हैं. उनका कहना है कि केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक हर शहर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. दिल्ली के रामलीला मैदान इसकी शुरुआत की जाएगी.