उज्जैन।केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस के विधायक और उनके समर्थक को लेने केंद्रीय जेल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एसडीएम ने जेल परिसर से बाहर कर दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.
विधायकों को रिसीव करने जेल पहुंचे कांग्रेसियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - विधायक महेश परमार और विधायक मनोज चावला
केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस के विधायक और उनके समर्थक को लेने केंद्रीय जेल पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एसडीएम ने जेल परिसर से बाहर कर दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे.
बता दें कि एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी उनकी जमानत के लिए जेल पहुंचे. इस दौरान जेल परिसर में खड़े कांग्रेसी नेताओं ने सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान नहीं दिया. एसडीएम त्रिपाठी को सभी कांग्रेसी नेताओं को जेल परिसर में एक साथ भीड़ लगाकर बैठे हुए दिखाई दिए, जिससे नाराज होकर उन्होंने सभी कांग्रेस नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जबकि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है.
गौरतलब है कि, बुधवार को महाकाल मंदिर के बाहर से बीजेपी सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए दोनों विधायक अपने समर्थकों के साथ किसान मजदूर अन्याय यात्रा निकालने पर अड़े थे, जहां से पुलिस ने दोनों विधायकों को उनके समर्थकों समेत धारा-144 का उल्लंघन समेत तमाम धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया था.