उज्जैन। दिल्ली आंदोलन के समर्थन और कडषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान यूनियन के साथ मिलकर मुख्य मार्गों पर चक्काजाम कर दिया, जिसमें देवास रोड और आगर रोड शामिल रहे. ये जाम करीब 2 घंटे निर्मित रहा.
दरअसल, किसान आंदोलन के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ, किसान एकता संघ, किसान मित्र संगठन सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरुद्ध कर चक्काजाम कर दिया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई. वहीं अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर स्थानीय कानून बनाए जाएगा.
किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी - Congres protested
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्गों पर चक्काजाम कर दिया, जो करीब दो घंटे तक रहा.
सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
सीएसपी वंदना चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में अगर यहां कुछ होता है, तो कार्रवाई की जाएगी.