उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने शासकीय चरक भवन स्थित कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों के उपचार की स्थिति का जायजा लिया. चरक भवन में हाल ही में नए 56 अतिरिक्त ऑक्सीजन लगाए गए है जिनका आज से उपयोग शुरू किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल और अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
कंटेंटमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण
उज्जैन: मरीजों का हाल जानने के लिए मैदान में उतरे आशीष सिंह
उज्जैन में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. शहर की स्थिति का जायजा लेने के कलेक्टर आशीष सिंह शासकीय चरक भवन पहुंचे और मरीजों से उनका हाल जाना.
कलेक्टर और एसपी ने शहर के वसंत विहार, जीवाजीगंज, अलख धाम, कार्तिक चौक सहित कई क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने क्वारंटाइन मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर उनका हाल जाना. साथ ही सभी व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे घरों में रहकर अपना उपचार करवाएं और घर के बाहर न जाएं, जिससे संक्रमण दूसरों को न फैले. कलेक्टर आशीष सिंह द्वार ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों और मौजूद फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना किट का वितरण किया गया. इसके साथ सावधानी पूर्वक कोरोना से खुद का बचाव करते हुए ड्यूटी करने की बात कही.