उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान अब सीआईएसएफ बनायेगा. विगत दिनों चोरी, लूट और पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से मंदिर की छवि पर असर पड़ा था, जिसको ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों ने यह फैसला लिया है. इस संबंध में केंद्र को पत्र लिखने के बाद सीआईएसएफ की टीम ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही प्रशासन को सौंप दी जायेगी.
दरअसल, बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते है, जिनमें नेता, अभिनेता-अभिनेत्रियों का तांता बाबा महाकाल के आंगन में लगा रहता है. लिहाजा तमाम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा रहा है.
जानें महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा का क्या है नया प्लान ? - सीआईएसएफ
महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का नया प्लान CISF बनायेगा. इसके लिए टीम ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही मंदिर प्रशासन को सौंप दी जायेगी.
विगत दिनों सांसद अनिल फिरोजिया ने कुख्यात बदमाश विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसमें आमजन की सुरक्षा की मांग की गई थी. कलेक्टर ने भी इसे संज्ञान में लिया. सीआईएसएफ को एक पत्र लिखकर निरीक्षण की मांग की, जिसके बाद सीआईएसएफ ने निरीक्षण किया. जल्दी ही सीआईएसएफ सुरक्षा में कमियों की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को देने वाली है.
बता दें कि, महाकालेश्वर मंदिर को 500 करोड़ रुपये की लागत से नया रूप दिया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
कलेक्टर एवं महाकाल समिति अध्यक्ष आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएसएफ द्वारा कन्सल्टेंसी सर्विस दी जाती है. सुरक्षा की दृष्टि से उनके द्वारा कई तरह के प्रतिष्ठानों में जैसे धार्मिक, औद्योगिक, शासकीय सहित अन्य जगह उनके द्वारा ऑडिट किए जाते है. उनके द्वारा एक रिपोर्ट दी जाती है. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर के लिए मैंने एक लेटर लिखा था, जिसके बाद सीआईएसएफ ने यहां आकर निरीक्षण किया.