उज्जैन।चिमंगज थाना पुलिस ने विगत दिनों शहर के सबसे कुख्यात बदमाश चंचल उर्फ चव्वनी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की थी. शहर का सबसे शातिर बदमाश जुआ, सट्टा, मारपीट, अवैध कब्जाधारी, हत्या का अपराधी चंचल उर्फ चव्वनी पर 23 से ज्यादा मामले दर्ज है. जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने आगर रोड स्थित मंगल कॉलोनी में गुंडा अभियान के तहत अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की. जिसमें कई अवैध निर्माणों को जमींदोज किय गया. सीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई करने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि बदमाश अवैध रुप से कही भी मकान नहीं बनाए. साथ ही उनमें अपराध करने से पहले खौफ रहे.
उज्जैन: कुख्यात बदमाश के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई - Chanchal aka Chawni
शहर का सबसे शातिर बदमाश जुआ, सट्टा, मारपीट, अवैध कब्जाधारी, हत्या का अपराधी चंचल उर्फ चव्वनी पर 23 से ज्यादा मामले दर्ज है. जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने आगर रोड स्थित मंगल कॉलोनी में गुंडा अभियान के तहत अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की.
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि उज्जैन में गुंडा अभियान मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत चंचल उर्फ चव्वनी के अवैध मकान को निगम टीम द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है. जिसमें पुलिस बल भी लॉ आर्डर के लिए तैनात है. गुंडा अभियान में आगे भी आपराधिक रिकॉर्ड वाले गुंडों के अवैध बने मकानों को तोड़ने का कार्य पुलिस करती रहेगी. इसके साथ ही पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट की हैसियत से पुलिस और जिला प्रशासन मौजूद था. वहीं क्षेत्र में शांति बनी रहे. बता दें कि उज्जैन शहर के कुख्यात बदमाश पर 23 से भी ज्यादा मामला दर्ज है.