मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में कानून-व्यवस्था पर सवाल ! पुलिस के सामने गुंडागर्दी, वीडियो वायरल - assault two sides in front of police

उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेखौफ युवक पुलिस के सामने दूसरे युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

Viral Video
वायरल वीडियो

By

Published : Aug 6, 2020, 11:36 AM IST

उज्जैन। जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेखौफ युवक पुलिस के सामने दूसरे युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है.

दरअसल लाल गेट पर देर रात दो युवक आपस में भिड़ गए, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही और दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे और अपशब्दों का उपयोग होता रहा. ये सिलसिला करीब 30 मिनट तक चलता रहा, जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि आसपास के लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

लाइव वीडियो के जरिए उज्जैन थाना नानाखेड़ा पुलिस की कथनी और करनी में कितना अंतर है, इसे साफ देखा जा सकता है. जब ये तमाशा चल रहा था, तब दोनों पक्षों को अलग करने की जगह पुलिस उनकी हाथापाई को आराम से देख रही है थी. दोनों पक्षों की लड़ाई करीब 30 मिनट तक चलती रही, लेकिन पुलिस वाले मूकदर्शक बने रहे.

हाल ही में नानाखेड़ा थाना अंतर्गत सेक्स रैकेट मामले में पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगे थे, जिसमें एसपी मनोज कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर कुछ को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद भी नानाखेड़ा थाना की पुलिस दो पक्षों के विवाद में मूकदर्शक बनी खड़ी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details