मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिष और कर्मकांड का महासम्मेलन, कई बड़े ज्योतिषाचार्य करेंगे शिरकत

उज्जैन में ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर अभा ज्योतिष सम्मेलन में विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है. एक से दो फरवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में देशभर के बड़े ज्योतिषाचार्य शिरकत करेंगे.

astrology conference on astrology and ritual held on February 1 in ujjain
ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर महासम्मेलन

By

Published : Jan 27, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 7:30 PM IST

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर अभा ज्योतिष सम्मेलन में विशेष सत्र का आयोजन 1 और 2 फरवरी को किया जा रहा है. सम्मेलन में देश और प्रदेश के ज्योतिषाचार्य शामिल होंगे. सम्मेलन में गुप्त नवरात्रि के रहस्य को उजागर किया जाएगा. ये महा सम्मेलन मां नर्मदा ज्योतिष अनुसंधान एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर महासम्मेलन

खास बात ये है कि, इस सम्मेलन में देश भर से करीब 250 से 300 से ज्यादा ज्योतिर्लिंग एवं वास्तुविद शामिल होंगे. कार्यक्रम दो सत्रों में किया जाएगा. महाकाल मंदिर के पास इस महासम्मेलन का भव्य आयोजित किया जाएगा. मां नर्मदा ज्योतिष अनुसंधान एवं सामाजिक कल्याण समिति की संस्थापक रेखा मेहता ने बताया कि, इस महासम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, गुजरात और मध्य प्रदेश के ज्योतिषाचार्य ज्योतिष और कर्मकांड पर चर्चा करेंगे.

1 फरवरी को ग्रह उदय व अस्त पर व्याख्याग्रहों के उच्च व नीच ग्रह पर प्रभावी पर उद्बोधन होगा. तृतीय सत्र में अंक शास्त्र पर विशेष चर्चा की जाएगी. इसी तरह 2 दिन महासम्मेलन में विभिन्न विषयों पर ज्योतिष विद और वास्तु विद चर्चा करेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details