उज्जैन।देशभर में कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडॉउन पीरियड चल रहा है. जिसके तहत रेल मंत्रालय ने देश भर की रेल सेवाएं भी बंद कर रखी हैं, ऐसे में रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है.
रेलवे बंद होने से कुलियों के सामने रोजी-रोटी का संकट, लगाई मदद की गुहार - Ministry of Railways
लॉकडाउन की वजह से रेल सेवाएं भी बंद है ऐसे में रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के सामने दो वक्त की रोटी और घर चलाना मुश्किल हो गया है.
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बुछवार को 10 से अधिक कुली इकट्ठा हुए और उन्होंने अपनी बात मीडिया के सामने रखी. कुलियों के मुताबिक जब से देशभर में ट्रेनों की आवाजाही बंद की गई है तभी से घर में खाने का संकट गहराने लगा है और अब जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं ऐसे में घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
उनका कहना है कि उनकी आमदनी आने-जाने वाली ट्रेनों पर ही निर्भर होती है ऐसे में कुलियों के सामने आमदनी के स्त्रोत खत्म हो गए. अब कुली अपनी बेरोजगारी पर चिंता जता रहे हैं और अपने भरण-पोषण को लेकर रेल मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहे हैं.