मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर

उज्जैन जिले में पुलिस और नगर निगम की टीम ने एंटी माफिया अभियान के तहत दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के अवैध मकान और दुकान पर बुल्डोजर चलाया. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ujjain
हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर

By

Published : Jan 4, 2021, 6:42 AM IST

उज्जैन। जिले के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र व थाना खाराकुआ क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश बाग गांजा तस्कर सुनील गुप्ता और मकबूल पिता याकूब के अवैध निर्माण को पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया है. सुनील पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 26 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है तो वहीं मकबूल पर 14 से अधिक मामले दर्ज हैं. सप्ताह भर बाद दोबारा शुरू हुई कार्रवाई में दूसरे दिन यह चौथा मकान चयनित किया गया था. यह कार्रवाई जारी रहेगी, जिसकी लिस्ट पुलिस प्रशासन ने नगर निगम को सौंप दी है.

हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर

जिले में जारी एंटी माफिया अभियान की कार्रवाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश अनुसार प्रदेश में एंटी माफिया अभियान के तहत गुंडे माफियाओं व मिलावटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें उज्जैन जिला नंबर वन की भूमिका में है. यहां हर रोज किसी बड़े अपराधी के अवैध मकान दुकान को ध्वस्त किया जा रहा है ताकी गुंडे बदमाशों मैं खौफ पैदा हो. आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और अपराधी आगे से कोई अपराध नहीं करें. अपराधी सुनील गुप्ता पर 26 से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें गांजा तस्करी, अड़ीबाजी, घर में घुसकर मारपीट करना व सुनील पर एनडीपीएस शामिल है. सुनील के खिलाफ निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के तिरुपति एवेन्यू में बने तीन मंजिला मकान को ध्वस्त किया है. वहीं अपराधी मकबूल जो कि थाना खारा कुआं का हिस्ट्रीशीटर है और गांजा तस्करी एनडीपीएस का अपराधी है. मकबूल के मकान व दुकान को नगर निगम और पुलिस के अमले ने ध्वस्त किया है. मकबूल के खिलाफ गांजा तस्करी, शराब तस्करी, गुंडागर्दी जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं दोनों ही अपराधी अभी जेल में हवा खा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details