मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर छात्रा के परिजन ने युवक को मारा चाकू, घायल का इलाज जारी - Madhavnagar hospital

उज्जैन जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र को चाकू मारने का मामला सामने आया है. जिसमें एक छात्रा के भाई और उसके साथियों ने छात्र दीपक पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल घायल दीपक का इलाज माधवनगर हॉस्पिटल में चल रहा है.

Student attacked with knife in university campus
यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र पर चाकू से हमला

By

Published : Dec 20, 2019, 3:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 4:15 PM IST

उज्जैन। जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र से यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर दिनदहाड़े एक छात्र को चाकू मारने का मामला सामने आया है. दरअसल देवास रोड पर सर्किट हाउस के सामने विक्रम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा के भाई और उसके साथियों ने फार्मेसी के छात्र दीपक प्रजापति पर चाकू से हमला कर दिया है. फिलहाल छात्र को माधवनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र पर चाकू से हमला

बता दें कि विक्रम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा से दीपक की बातचीत होती थी, जिसे लेकर छात्रा का भाई पहले भी दीपक को धमका चुका था. वहीं जब दीपक और छात्रा के बीच बातचीत जारी रही, तब छात्रा के भाई ने नाराज होकर अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र पर यूनिवर्सिटी कैंपस में चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने छात्रा के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details