उज्जैन। शहर के माधवनगर थाने से कुछ दूरी पर किराए से रह रहे एक छात्र के साथ उसके ही गांव के लोगों ने मारपीट कर दी. शोर मचाने पर भाग रहे आरोपियों में से एक को माधव नगर पुलिस के कॉन्स्टेबल ने धर दबोचा. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट के साथ जमकर मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - मार
उज्जैन के माधवनगर थाने से कुछ दूरी पर किराए से रह रहे एक छात्र के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
बता दें कि पीड़ित मोनू ठाकुर उज्जैन के चितावाद गांव का रहने वाला है और वो यहां फ्रीगंज स्थित किराए के मकान में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. रात के समय मोनू को उसी के गांव के किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन लगाकर बाहर बुलाया. मोनू जैसे ही बाहर आया, आरोपी आकाश और उसके आधा दर्जन साथियों ने उस पर हमला कर दिया और लात-घूसों, डंडे और बेल्ट से मोनू को जमकर पीटा.
मोनू के साथ मारपीट होता देख मकान मालिक ने शोर मचाया, जिसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि घटनास्थल के पास से गुजर रहे आरक्षक ने एक आरोपी को धर दबोचा. पुलिस आरोपी से थाने में पूछताछ कर रही है.