मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर के सामने बने बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम की मौत, बारिश के कारण मिट्टी धंसने से हो गया था गड्ढा - उज्जैन

उज्जैन में रुईगढ़ा के पास 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. बच्ची को हेकड़ी डालकर बोरवेल से निकाला गया और अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

घर के सामने बने बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम की मौत
घर के सामने बने बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम की मौत

By

Published : Aug 7, 2021, 9:31 PM IST

उज्जैन। जोगीखेड़ी के पास 5 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने हेकड़ी की मदद से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला और उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर रुईगढ़ा के जोगीखेड़ी गांव में हुई है.

घर के सामने बने बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम की मौत

घर के सामने बने बोरवेल में गिरी बच्ची

बताया जा रहा है कि बच्ची घर के सामने बने बोरवेल में ही गिर गई. बच्ची के पिता पदम सिंह आंजना ने बताया कि एक साल पहले खेत में बोरवेल खुदवाया था. 150 फीट के बाद जब पानी नहीं निकला, तो उसे बंद कर दिया गया था. बारिश के दौरान मिट्टी धंस गई और बोरवाल का गड्ढा दिखने लगा था. दोपहर में बच्ची आसपास के बच्चों के साथ घर के सामने खेल रही थी. इस दौरान बोरवेल में गिर गई.

5 साल की राधिका की मौत

जिंदगी की जिद: बाढ़ में बहा घर जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया परिवार, 24 घंटे बाद हो सका रेस्क्यू

30 फीट पर फंसी थी बच्ची

ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची करीब 30 फीट अंदर चली गई थी. गांव के ही एक ग्रामीणों ने लोहे के सरिए को टेढ़ा कर बोरवेल में डाला और बच्ची के कपड़ों में उसे फंसाकर बच्ची को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीण बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details