मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 फुट के दिव्यांग रोहित ने लगवाई वैक्सीन, लोगों से की अपील - उज्जैन में वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन को लेकर उज्जैन के दिव्यांग युवक रोहित नागमोतिया जो कि 30 वर्षीय है, लेकिन उनकी हाइट सिर्फ 3 फुट की है. रोहित चलने में भी असमर्थ हैं. बावजूद उसके उन्होंने गुरुवार को टीकाकरण करवाया.

rohit shop
दिव्यांग ने लगवाई वैक्सीन

By

Published : Jun 3, 2021, 10:01 PM IST

उज्जैन। वैक्सीनेशन को लेकर उज्जैन के दिव्यांग युवक रोहित नागमोतिया जो कि 30 वर्षीय है, लेकिन उनकी हाइट सिर्फ 3 फुट की है. रोहित चलने में भी असमर्थ हैं. बावजूद उसके उन्होंने गुरुवार को टीकाकरण करवाया. एक तरफ लगातार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं समाज मे ऐसे लोग भी हैं, जो किसी बहकावे में आकर वैक्सीनेशन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों को दिव्यांग युवक रोहित से प्रेरणा लेनी चाहिए.

रोहित नागमोतिया ने लगवाया टीका.

माधव सेवा न्यास में लगवाया टीका
दरअसल, रोहित नागमोतिया ने गुरुवार को शहर के माधव सेवा न्यास वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवायीं. उन लोगों के लिए खास संदेश दिया जो आज भी वैक्सीन का महत्व नहीं समझ रहे है. रोहित ने देश, प्रदेश और उज्जैन की जनता से अपील की कि मैं चल भी नहीं सकता, सामान्य जीवन नहीं जी सकता, इसके बावजूद मैंने वैक्सीन लगवाई, तो आप क्यो नहीं लगवा रहे.

इस दुकान को संचालित करते हैं रोहित.

vaccination का असमंजसः पहला डोज लगवाने वालों को नहीं पता कब लगेगा दूसरा डोज

जानें, कौन हैं रोहित नागमोतिया ?
रोहित उज्जैन के महाकाल घाटी में रहते हैं. वह नई पेठ पर पान की दुकान संचालित करते हैं. वह तीन फीट के दिव्यांग हैं, जो अपना गुजर बसर अपने परिवार के साथ करते हैं. जिसमें उनके माता-पिता, छोटा भाई और बहन हैं. रोहित का कहना है कि अनलॉक होने के बाद अब पान की दुकान पर फिर से खोल ली है. अब जब में दिन भर दुकान पर रहता हुं, तो परिवार की भी चिंता होती है. इस कारण आज स्लॉट खाली मिलते ही माधव सेवा न्यास वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा ली. उन्होंने कहा कि वह विगत 10 वर्षों से पलंग पर हैं और उनके छोटे भाई ने ले जाकर उन्हें वैक्सीन लगवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details