उज्जैन। वैक्सीनेशन को लेकर उज्जैन के दिव्यांग युवक रोहित नागमोतिया जो कि 30 वर्षीय है, लेकिन उनकी हाइट सिर्फ 3 फुट की है. रोहित चलने में भी असमर्थ हैं. बावजूद उसके उन्होंने गुरुवार को टीकाकरण करवाया. एक तरफ लगातार सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं समाज मे ऐसे लोग भी हैं, जो किसी बहकावे में आकर वैक्सीनेशन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों को दिव्यांग युवक रोहित से प्रेरणा लेनी चाहिए.
माधव सेवा न्यास में लगवाया टीका
दरअसल, रोहित नागमोतिया ने गुरुवार को शहर के माधव सेवा न्यास वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवायीं. उन लोगों के लिए खास संदेश दिया जो आज भी वैक्सीन का महत्व नहीं समझ रहे है. रोहित ने देश, प्रदेश और उज्जैन की जनता से अपील की कि मैं चल भी नहीं सकता, सामान्य जीवन नहीं जी सकता, इसके बावजूद मैंने वैक्सीन लगवाई, तो आप क्यो नहीं लगवा रहे.