उज्जैन। आज शुक्रवार से कोविड संक्रमित मरीजों के लिए सर्व सुविधा युक्त 200 बेड वाला नया कोविड सेंटर पुलिस ट्रेनिंग में शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 100 बेड से होगी. खास बात यह है कि समाजजनों ने मात्र छह दिनों में सहयोग कर इसे बनाकर प्रशासन को सौंप दिया. इधर आईएमए भी सेवा में आगे आया है. अब रोजाना इस कोविड सेंटर में डॉक्टर्स मुफ्त में सेवाएं देने आएंगे.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस काम में उद्योगपति, व्यापारी, समाजसेवी, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अन्य प्रोफेशनल्स, होटल व्यवसायी का योगदान रहा.
मनोरंजन के लिए टीवी भी
उज्जैन-मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अब 200 बेड वाला सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर आज से शुरू होगा, जिसमें उन मरीजों को रखा जाएगा, जो कोरोना संक्रमित है, लेकिन होम आइसोलेशन की जगह उनके पास नहीं है. ऐसे में कलेक्टर ने शहर के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात कर आम लोगों की मदद के लिए आगे आने के लिए कहा था. इस पर व्यापारी, समाज सेवी, उद्योगपति, होटल व्यवसायी आगे आए. उन्होंने महज छह दिनों में इस सेंटर को तैयार कर दिया. इसका नाम विक्रमादित्य कोविड सेंटर रखा गया है, जिसमें मरीजों के इलाज के साथ गर्म पानी, भाप, दोनों समय का भोजन, नाश्ता, चाय, बिस्किट सहित मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था की गई है. हर बेड पर जरूरत के सामान की एक किट भी रखी गई है.
सागर: 70 बेड के कोविड केयर सेंटर का मंत्री भार्गव ने किया शुभारंभ
इंदौर की तर्ज पर उज्जैन को भी कामयाबी
इंदौर की तरह उज्जैन में भी कोविड सेंटर शुरू किया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे उद्घाटन होने के बाद यहां प्रथम चरण में 100 मरीजों को इलाज मिलने लगेगा.