मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वसंत पंचमी पर महिला ग्राम सभा का आयोजन, महिलाओं को शिक्षित करने की सौंपी जिम्मेदारी - Women and Child Development Department

टीकमगढ़ में 326 ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को साक्षर बनाने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.

Women's Gram Sabha organized
महिला ग्राम सभा का आयोजन

By

Published : Jan 30, 2020, 5:30 PM IST

टीकमगढ़। वसंत पंचमी के अवसर पर कलेक्टर हरिष्का सिंह ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को साक्षर करने की अनूठी पहल शुरू की है. महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व लड़कियों को बुलाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. ये कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है. हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 गांव की महिलाओं को साक्षर करने की जिम्मेदारी दी गई है.

महिला ग्राम सभा का आयोजन

शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. महिला ग्राम सभा में एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें बताया गया कि एनीमिया से महिलाओं में कमजोरी आ जाती है. इसका असर प्रसव के दौरान भी होता है, जिससे महिलाओं की मौत हो जाती है. अगर महंगे टॉनिक या दवा नहीं ले पाती हैं तो गुड़ का सेवन करने से एनीमिया से राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details