मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: भीषण गर्मी से परेशान हो रहे हैं गिद्ध, ओरछा सेंचुरी में हैं 84 गिद्ध - टीकमगढ़

रामराजा की धरती कहे जाने वाले ओरछा में भीषण गर्मी से लोगों के साथ पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी से परेशान गिद्ध आसमान से जमीन पर गिर गया, जिसका इलाज चल रहा है.

गिद्ध

By

Published : May 13, 2019, 12:06 PM IST

टीकमगढ़। ओरछा में पाये जाने वाले गिद्ध भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऊंचे स्मारकों पर निवास करने के कारण और गर्मी से बीमार होने पर गिद्ध नीचे गिर जाते हैं. जिसके बाद वे फिर से ऊपर की ओर नहीं उड़ पाते है. वन्य जीवों को बचाने को लेकर वन विभाग भरसक प्रयास कर रहा है.


ओरछा सेंचुरी के पास बनी राजाओं की छतरियां जिनके ऊपर अधिकतर गिद्धों का निवास है. वहां भीषण गर्मी से एक गिद्ध गिरगया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर गिद्ध को ले गया. जिसका सही ढंग से इलाज चल रहा है. ओरछा रेंजर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिद्ध पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. वह वापस अपने झुंड में उड़ गया है.

गर्मी से परेशान हो रहे गिद्ध


भारत में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट आई है. चौपाया जानवरों में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन इसका कारण है. इस दवाई का उपयोग जब से बंद हुआ है ओरछा में कई पार्कों में इनकी संख्या में धीरे धीरे इज़ाफा हो रहा है. बता दें हाल में हुई गिनती में ओरछा सेंचुरी में 84 गिद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details