टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में कई समाजसेवी और आमलोग कोरोनावायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. टीकमगढ़ शहर में 24 वॉलिंटियर पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. यह सभी वॉलिंटियर शहर के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ- साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उपायों को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.
टीकमगढ़: वॉलिंटियर्स निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की भूमिका
लॉकडाउन में कई समाजसेवी और आमलोग कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. टीकमगढ़ शहर में 24 वॉलिंटियर पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं.
यह वॉलिंटियर शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ- साथ लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है. टीकमगढ़ जिले में 40 दिन बाद सोमवार से बाजार खोलने की छूट दी गई है. शहर के कई इलाकों में आवागमन की करने वालों की संख्या बढ़ गई है, जिसके चलते यह वॉलिंटियर पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं. यह सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, दुकानों पर भीड़ न लगाने, मास्क लगाए रखने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यह सभी वॉलिंटियर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक पुलिस के साथ और जरुरत के हिसाब से बाजार में ड्यूटी कर लोगों को गाइड करने का काम करते हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, सभी लोग बाजार में व्यवस्थाएं बनाने और लोगों को कोरोना से जागरूक करने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि, वॉलिंटियर को लगाया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ उन्हें जागरूक किया जा सके.