टीकमगढ़। तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास में लोग आज भी भरोसा करते हैं और आसानी से तांत्रिक के चंगुल में फंस जाते हैं.टीकमगढ़ में भी ऐसा ही हुआ यहां शहर के कोतवाली थाना इलाके के एक गांव में बेटे की चाहत में एक महिला के साथ एक तांत्रिक द्वारा लगातार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. तीन बेटियों की मां बेटे की चाहत में तांत्रिक के चंगुल में फंस गयी और तांत्रिक बेटे के नाम पर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
कैसे पहुंची तांत्रिक के पास
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार जिले के एक गांव में रहने वाली महिला के साथ तांत्रिक ने ज्यादती की है. दरअसल महिला की तीन बेटियां हैं और महिला बेटे के लिए काफी परेशान थी. महिला को उसके किसी परिचित ने टीकमगढ़ के भगत नगर कॉलोनी में रहने वाले तांत्रिक इसत्याज खान से संपर्क कराया था.यह महिला आसानी से तांत्रिक के चंगुल में फंस गई.
क्या है मामला
महिला ने तांत्रिक को अपनी परेशानी के बारे में बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं और बेटा नहीं हो रहा है, तो कोई उपाय बताइए. तांत्रिक ने महिला से कहा कि तंत्र विद्या के जरिए उसकी चौथी संतान के रूप में बेटे का जन्म होगा और गांव की भोली भाली महिला को अपने चंगुल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. बेटे की चाह में परेशान महिला को तांत्रिक ने भरोसा दिला दिया कि ये सब तांत्रिक क्रिया का हिस्सा है. अगर ऐसा नहीं करोगी, तो तुम्हें बेटा नहीं होगा. महिला तांत्रिक के चंगुल में फंस गई और बेटे के जन्म को लेकर तांत्रिक के शोषण का शिकार होती रही.