मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो : टीकमगढ़ में चुनाव को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया का क्या है प्लान - मतदान

टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके के मतदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. एसपी ने कहा कि जिले में हर मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोग निष्पक्ष होकर मतदान कर सकेंगे.

टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया

By

Published : Apr 15, 2019, 6:36 PM IST

टीकमगढ़। जिले में 6 मई को होने वाले मतदान के लिये जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. एसपी ने अनुराग सुजानिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके के मतदान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वोटों की खरीद फरोख्त पर सख्त नजर रखी जाएगी और पूरे जिले में निष्पक्ष मतदान कराया जाएगा.

एसपी ने कहा कि जिले में जिन लोगों पर पुलिस को संदेह है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में एक अपराधी पर रासुका भी लगाई गयी है. जबकि 300 लोगों पर पुलिस की सख्त नजर है. इसके अलावा चुनाव के चलते 47 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की गयी है. 14 बदमाशों पर जिलाबदर कार्रवाई का उल्लंघन करने पर उनसे जुर्माना भी वसूला गया है. एसपी ने बताया कि टीकमगढ़ जिला यूपी के ललितपुर और झांसी से सटा हुआ है. जिसके चलते पुलिस ने 34 प्वाइंट बनाए है, जिन पर अलग-अलग चेकिंग की जाएगी.

टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने की ईटीवी भारत से बातचीत

उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस ने अब तक चेकिंग के दौरान 11 लाख रुपये नगद, लाखों रुपये के गहने और कई वाहनों को जब्त किया है. जबकि पुलिस आगे भी इस तरह के मामलों में अभी सख्ती बरत रही है. मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा के लिये पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया जाएगा. जबकि जो मतदान केंद्र अति संवेदनशील है उन पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया जाएगा. पुलिस ने अबतक 40 फरार इनामी बदमाशों को पकड़ा गया है. ताकि चुनाव के दौरान इनकी वजह से मतदान प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि जिले में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details