टीकमगढ़।जिले के निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां नाबालिग बहन से उसके रिश्ते के भाई ने ना केवल कई दिनों तक दुष्कर्म किया, बल्कि गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार नाबालिग बहन के साथ उसके चचेरे भाई ने 6 महीने तक दुष्कर्म किया, जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवाने के लिए दवा खिलाई. आरोपी ने गर्भपात कराने के लिए नाबालिग को लगातार तीन डोज खिलाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की हालत खराब होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया, जहां नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.