टीकमगढ़।जिले में रक्षाबंधन के चलते बाजारों में शुद्ध मिठाई का विक्रय हो सके इसके मद्देनजर एसडीएम ने जिले के बाजार का दौरा किया है. टीकमगढ एसडीएम सौरभ मिश्रा ने अलग-अलग टीमों का गठन कर बाजार में पैदल चलकर विशेष कार्रवाई की गई है. इस दौरान तकरीबन 10 दुकानों के सैंपल लिए गए हैं, जिनके खिलाफ मिलावटी मिटाई बेचने की शिकायत आई थी. प्रशासन ने कटरा बाजार में 1 दर्जन मिठाई की दुकानों पर साफ-सफाई रखने और दुकानों पर सैनेटाइजेशन और ग्लब्स पहनने के निर्देश दिए गए हैं.
बाजारों में उतरी जिला प्रशासन की टीम बाजार में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर भी जोर दिया गया और जिन दुकानों में ज्यादा लोग खरीददारी कर रहे थे, उन्हें बाहर निकाला गया. साथ ही कोरोना से बचने और दूसरों को बचाने को लेकर मास्क पहनने के निर्देश दिए गए और सोशल डिस्टेंस बनाकर चलने की बात कही गई.
टीकमगढ़ एसडीएम और तहसीलदार सहित पूरे अमले ने बाजार में पैदल चलकर मुआयना किया और लोगों को समझाया. अमले ने मिठाई दुकानदारों को भी हिदायत दी कि यदि किसी ने भी राखी पर्व पर यदि मिलावटी मावा से मिठाई बनाकर बेची तो उसकी खैर नहीं होगी.
जिला प्रशासन की टीम ने दुकानों से लिए सैंपल एसडीएम ने बाजार में जिन-जिन दुकानों में 60 साल से ऊपर उम्र के लोग बैठे मिले उन्हें समझाया कि वे लोग घरों से बाहर न निकलें, जिसके बाद सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग करवाई गई, जिसमें 2 बुजुर्ग लोग सस्पेक्टेड निकले, जिनकी डॉक्टर टीम से जांच करवाने के वाद उनको एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में क्वॉरेंटाइन करवाया गया है.
इस दौरान टीम के द्वारा सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया और सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अपने यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जांच जरूर करवायें, जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.