टीकमगढ़।कोविड19 के कहर के चलते मार्च महीने में लॉक डाउन के दौरान गरीबों के लिए चलने वाली भोजनशाला बन्द कर दिया गया था. जिससे गरीब मजदूर और असहाय लोगों के लिए बड़ी समस्या हो गई थी. लिहाजा अब फिर से भोजनशाला चालू कर दी गई है. लेकिन पहले जो भोजन 5 रूपये में मिलता था, अब वहीं भोजन की थाली 10 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है.
नगर पालिका के द्वारा गरीब लोगों को सस्ते दामों पर भोजन कराने की यह अनूठी पहल फिर से चालू कर दी गई. जिसमें मात्र 10 रूपये में खाना दिया जाता है. इस भोजन शाला में पूरे हफ्ते के मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है. जिसमे सोमवार से शनिवार तक रोटी चावल,दाल, मौसमी सब्जियां पापड़ अचार खाने में दिया जाता है. और रविवार को रोटी, पूड़ी, चावल, खीर, दाल अचार, पापड़ दिया जाता है.
कोरोना के चलते बंद हुई भोजन शाला फिर हुई शुरू, अब 10 रूपये में मिलेगा गरीबों को भोजन - बढ़ी भोजन थाली की कीमत
टीकमगढ़ में गरीबों के लिए चलने वाली भोजनशाला कोरोना काल के कारण बंद हो गई थी, लेकिन लेकिन पहले जो भोजन 5 रूपये में मिलता था, अब वहीं भोजन की थाली 10 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है.
भोजनशाला में भोजन करते बच्चे
जिले की इस भोजनशाला के भोजन को गरीबों के अलावा और लोग भी भोजन की क्वालिटी देखकर खाना खाने जाते हैं. शहर से सैकड़ों लोग भोजन करने पहुंचते हैं और इस भोजन की तारीफ किये बिना नहीं रहते हैं. वहीं गरीबों का कहना है कि यदि यह भोजन 5 रूपया थाली रहता तो ठीक था लेकिन ठीक है. मंहगाई के चलते 10 रूपया कोई बड़ी बात नहीं है.