टीकमगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के बाद भी जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं और नेताओं के प्रचार-प्रसार मिटाने में लापरवाही बरत रही है. धार्मिक और सार्वजनिक स्थल से अभी तक पार्टियों के पोस्टर नहीं हटाए गए है. इस पर एस डी एम का कहना है कि जहां-जहां पोस्टर नहीं हटे हैं उसे हटाकर कार्रवाई की जाएगी.
टीकमगढ़: सम्पत्ति विरुपण के तहत कार्रवाई में ढीला हुआ प्रशासन, सरेआम हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पूरे देश में आचार संहिता लगा दिया गया है. लेकिन जिले के कई जगहों पर इसका उल्लंघन साफ नजर आ रहा है. धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर आज भी सभी पार्टियों के प्रचार-प्रसार लिखे हुए हैं.
दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पूरे देश में आचार संहिता लगा दिया गया है. लेकिन जिले के कई जगहों पर इसका उल्लंघन साफ नजर आ रहा है. अभी तक जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य चौराहों और कलेक्ट्रेट परिसर से तो बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स हटा दिए हैं लेकिन जहां पर सबसे ज्यादा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना का उल्लंघन होता है वह है धार्मिक और सार्वजनिक स्थल लेकिन वहां पर तो आज भी सभी पार्टियों के प्रचार-प्रसार लिखे हुए हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनायें अधिसूचना की सरेआम धज्जियां उड़ा रही हैं और प्रशासन मौन बैठा है.
बता दें कि इस सम्बंध में टीकमगढ़ एस डी एम का कहना है कि आचार सहिंता के लगते ही हमने शहर के बैनर पोस्टर फ्लेक्स और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को हटा दिया था यदि कहीं पर अभी भी लिखे और लगे हैं तो उनको सम्प्पति विरुपण के तहत हटाकर कार्यवाही की जाएगी.