टीकमगढ़। जिला अस्पताल में एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जैसे ही लोगों को इस बार में पता चला कि कोरोना का एक संदिध मरीज अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो शहर में हड़कंप मच गया. जिला अस्पताल के स्टाफ में भी खलबली मच गई थी. अस्पताल में मरीजों की संख्या घटने लगी थी. संदिग्ध मरीज सर्दी जुखाम और बुखार से पीड़ित था, जिसकी जांच के सैंपल जबलपुर भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
टीकमगढ़ में कोरोना के संदिग्ध मरीज की अस्पताल से छुट्टी, रिपोर्ट आई नेगेटिव
टीकमगढ़ जिले में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं.
दिल्ली से लौटा था संदिग्ध मरीज
दरअसल जिले के भदौरा गांव का गणेश अहिरवार दिल्ली मजदूरी करने गया था और जब वो वहां से लौटा तो काफी बीमार हो गया था. जिसके चलते उसको बड़ागांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसको जिला अस्पताल में 6 दिन पहले भर्ती करवाया गया था. मरीज को काफी तेज बुखार, सर्दी खांसी ओर जुखाम था और उसके लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते थे, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोरोना का संदिग्ध मरीज के रूप में ट्रीट करना शुरु दिया था. मरीज के ब्लड सैंपल लेकर जबलपुर भेजे गए थे, जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई. मरीज में फ्लू के लक्षण पाए गए हैं.