मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: वीरेंद्र खटीक के नामांकन में पहुंचे शिवराज, कहा- खरीद फरोख्त कर कांग्रेस ने बनाई सरकार - loksabha election 2019

शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को वोट मिला था, कांग्रेस ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई है. किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कर कांग्रेस ने किसानों को बेवकूफ बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं तूफान चल रहा है.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 12, 2019, 11:05 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़-लोकसभा सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस को लंगड़ी सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है.


शिवराज ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को वोट मिला था, कांग्रेस ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई है. किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कर कांग्रेस ने किसानों को बेवकूफ बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं तूफान चल रहा है. एक बार फिर से सभी मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाये जिससे देश का और प्रदेश का विकास हो. मोदी से बड़ा कोई नेता नहीं है.

शिवराज सिंह चौहान


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जितने काम 15 सालों में किये उससे आधे काम भी कांग्रेस 50 सालों में नहीं कर पाई. इस दौरान वीरेंद्र खटीक लोकसभा प्रत्याशी और टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता शिशुपाल यादव ने समाजवादी पार्टी छोड़कर शिवराज सिंह से बीजेपी की सदस्यता ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details