टीकमगढ़। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसे लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पीटी रिहर्सल करवाई जा रही है. जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे मिलाकर 700 बच्चों को पीटी में शामिल किया गया है.
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों की रिहर्सल जारी
टीकमगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्कूलों के बच्चे पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाली पीटी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर
पीटी में 6 शासकीय स्कूल और 8 प्राइवेट स्कूल के बच्चे शामिल हैं. जिनमें से 500 बच्चों को सिलेक्ट कर पीटी करवाई जाएगी. इस पीटी में 250 छात्राएं और 250 छात्र को मिलाकर टीमें बनाई गई है. यह सभी बच्चे ही उत्साह के साथ पीटी रिहर्सल कर रहे है. बच्चों का कहना है कि 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड पर कलेक्टर, एस पी सहित हजारों लोगों के सामने अपना हुनर दिखाएंगे.
Last Updated : Jan 25, 2020, 11:34 AM IST