मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शौक को बनाया जुनून, 12 रंगों के कुल तीन सौ कबूतर पाल कर बनाई पहचान

टीकमगढ़ जिले में रहने वाले रहीश खान पर कबूतर पालने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि, उन्होंने धीरे- धीरे 12 रंगों के कुल तीन सौ कबूतर एकत्र कर लिए.

rahish-khan-has-kept-300-pigeons-in-tikamgarh
कबूतर पालने का शौकीन

By

Published : Dec 30, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 8:43 AM IST

टीकमगढ़। रहीश खान नाम के युवक पर कबूतर पालने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने धीरे- धीरे कुल 12 रंगों के तीन सौ कबूतर एकत्र कर लिए. खास बात ये है कि ये सभी कबूतर एक आवाज में रहीश के पास एकत्र हो जाते हैं.

कबूतर पालने का शौकीन

रहीश खान का कबूतर पालने का सिलसिला तकरीबन आठ साल से चल रहा है. इनके पास बड़े ही सुंदर और आकर्षक कबूतर हैं. रहीश बताते है कि, वो कबूतर आगरा और लखनऊ से लाए थे और आज यह सैकड़ों कबूतर टीकमगढ़ की शान बन चुके हैं. कबूतरों को दाने में गेंहू, चावल,राई, बाजरा दिया जाता है. दाना खाने के बाद ये आसमान में अपनी उड़ान भरते हैं और शाम को घूम फिर के वापस घर आ जाते हैं. इन कबूतरों को देखने के लिए दूर- दूर से लोग रहीश के घर पहुंचते हैं.

रहीश जितना प्रेम इन कबूतरों से करते हैं उतना ही प्यार ये कबूतर भी जुनून उनसे करते हैं, तभी तो उनकी एक आवाज पर उड़ कर उनके पास आ जाते हैं. रहीश ने इन कबूतरों के लिए छत पर दो कमरे बनवाए हैं और उन कमरों में बकायदा रूम हीटर लगवाया है. जिससे ठंडी के मौसम में इन कबूतरों को बचाया जा सके और गर्मी में इन कमरों में कबूतरों के लिए कूलर लगाते हैं.

Last Updated : Dec 31, 2019, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details