मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के क्षेत्र में स्थित इस गांव के लोग करेंगे मतदान का बहिष्कार, 'रोड नहीं, तो वोट नहीं' - #loksabhaelection2019

नगर परिषद पृथ्वीपुर के वार्ड क्रमांक 14 के लोगों ने वार्ड में सड़क न बनाए जाने से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है. लोगों का कहना कि अब वह तब तक वोट नहीं करेंगे जब तक उनकी इन समस्यायें दूर नहीं हो जाती.

ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार

By

Published : Apr 12, 2019, 8:11 PM IST

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर। नगर परिषद पृथ्वीपुर के वार्ड क्रमांक 14 के लोगों ने वार्ड में सड़क न बनाए जाने से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है. लोगों का कहना है कि वार्ड में पिछले 20 सालों से पानी, सड़क, बिजली और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने से इस बार सभी ने मतदान न करने का फैसला लिया है.

वार्ड के लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि वह वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. वार्ड में जनप्रतिनिधि आते हैं और आश्वसन देकर चले जाते हैं कि जल्द ही वार्ड में सभी समस्यायों को दूर किया जाएगा. लेकिन सभी समस्यायें जस की तस बनी हुई है.

मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के क्षेत्र में एक गांव के लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

5 सौ लोगों की आबादी का यह वार्ड पृथ्वीपुर नगरीय व विधानसभा क्षेत्र में आता है. जिसका प्रतिनिधित्व फिलहा प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर करते है. इसके बाद भी वार्ड मूलभूत सुविधाओं से महरुम है. यही वजह है कि मूलभूत सुविधाओं की आस छोड़ चुके लोगों ने इस बार चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है. लोगों का कहना कि अब वह तब तक वोट नहीं करेंगे जब तक उनकी इन समस्यायें दूर नहीं हो जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details