टीकमगढ़। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'प्रियंका गांधी को राजनीति में इसलिए लाया गया है ताकि राहुल के बाद वो पार्टी संभाल सकें, क्योंकि राहुल का कोई बेटा नहीं है.' साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल को पप्पू कहो तो नाराज हो जाते हैं.
राहुल गांधी का कोई बेटा नहीं है इसलिए प्रियंका राजनीति में आईं, ताकि पार्टी पर को कब्जा न कर लेः प्रभात झा
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'प्रियंका गांधी को राजनीति में इसलिए लाया गया है ताकि राहुल के बाद वो पार्टी संभाल सकें.
दरअसल, प्रभात झा टीकमगढ़ में लोकसभा चुनाव के रोड शो में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को राजा-महाराजाओं की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि अंदर की बात ये है कि प्रियंका गांधी को इसलिए लाया गया है, ताकि कोई पार्टी पर कब्जा न कर ले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा विपक्ष की राजनीति करती आई है. वो इतना कम सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, फिर भी कहते हैं कि हम सरकार बनाएंगे. देश की जनता विवेकशील है, जो अपने वोट खराब नहीं करेगी.
प्रभात झा ने इस दौरान दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय को साध्वी हमेशा मात देती है. पहले उमा भारती ने चुनाव हराकर मात दी थी और अब साध्वी प्रज्ञा सिंह दिग्विजय सिंह को मात देंगी.