टीकमगढ़। 6 मई को टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है. जिस लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी मतदान दलों को आज दूसरी ट्रेनिंग दी गई. सभी मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को मतदान के बारे में विस्तार से समझाया गया. इस दौरान मतदान के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और ईवीएम और वीवीपैट मशीन का संचालन कैसे करना होगा और मतदान के 1 घंटे पहले मॉक पोल करना जरूरी होगा.
टीकमगढ़: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दी गई ईवीएम और वीवीपैट की ट्रेनिंग
6 मई को टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है, जिस लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी मतदान दलों को आज दूसरी ट्रेनिंग दी गई. जहां सभी मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को मतदान के बारे में विस्तार से समझाया गया
मॉक पोल के बाद मतदान के दौरान ईवीएम को पूरी तरह से खाली करने के बाद और सभी पार्टियों के एजेंटों को दिखाकर ही मतदान की प्रक्रिया चालू की जाए. मतदान के दौरान वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्ची का मिलान करें कि मतदाता ने जिसको वोट किया वह उसी को गया है या नहीं. वहीं ऐसा नहीं होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल ही मतदान को रोका जाए.
इस दौरान यह भी बताया गया कि मशीनों को सील किस प्रकार करना है. बताया गया कि मतदान बंद करने से पहले मशीनों को क्लोज करें, फिर मतदान को बंद करें. वहीं इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ सुमन भी ट्रेनिंग में पहुंचे और मतदान दलों से ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर बातचीत की. इस दौरान ट्रेनर द्वारा मतदान दलों को मतदान करवाने के लिए पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त किया गया. और 1286 मतदान केंद्रों के सभी मतदान दलों को ट्रेनिंग दी गई.