मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में दिखा अनलॉक 1.0 का असर, इंटर स्टेट पुलिस नाकों को छोड़ बाकी हटाए गए - Unlock in tikamgarh 1.0

टीकमगढ़ जिले में भी अनलॉक 1.0 को असर दिखाई देने लगा है. जिले की सीमाओं पर बनाए गए 14 पुलिस नाकों में से 10 नाकों को हटा लिया गया है.

police-blocked-removed-unlock-1-dot-0-in-tikamgarh
लॉकडाउन में ढील

By

Published : Jun 2, 2020, 5:00 PM IST

टीकमगढ़।लॉकडाउन के चलते जिले की सीमाओं पर 14 पुलिस नाके बनाए गए थे. जिससे दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके, लेकिन अब जब अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो चुकी है. जिसके बाद प्रशासन इन 14 नाकों में से 10 नाके बंद कर दिए हैं. इन नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को संबंधित थानों में वापिस बुला लिया गया है. बता दें इन पुलिस नाकों पर करीब 150 पुलिसकर्मी तैनात रहते थे. जिसमें हर नाके पर एक सहायक उपनिरीक्षक और 3 आरक्षक होते थे.

एडिशनल एसपी एमएल चौरसिया ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जिले में ये व्यवस्था की गई थी. अब लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, तो इन पुलिस नाकों की जरुरत नहीं रह गई है. जिसके बाद 10 नाकों को हटा लिया गया है. बाकि 4 इंटर स्टेट पुलिस नाके अभी चालू हैं. जिनमें खिरिया नाका, बानपुर नाका,रानीगंज ओर कनेरा नाका शामिल हैं.

टीकमगढ़ जिले में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें और बाजार खुलने के निर्देश जारी किए गए है. कलेक्टर के निर्देश पर ये व्यवस्था 30 जून तक लागू रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details