मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है.

By

Published : Apr 23, 2019, 6:07 PM IST

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है. शहर के युवाओं का साफ कहना है कि चेहरा देखकर वोट नहीं करना चाहिये. राजीतिक दलों के जो मुद्दे हैं, उन्हें देखकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात'

युवाओं ने कहा कि वह शिक्षा और बेरोजगारी के मु्द्दे पर ही वोट करेंगे. जो प्रत्याशी क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करेगा टीकमगढ़ के मतदाता उसी को वोट करेंगे. युवतियों का कहना है कि उनके क्षेत्र का सांसद विकास के अलावा क्षेत्र के लोगों को मोटिवेट करे.

युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए. युवाओं ने कहा कि अभी अगर वह अभी सोच समझकर वोट करेंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिये अच्छा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details