टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं में खासा उत्साह है. शहर के युवाओं का साफ कहना है कि चेहरा देखकर वोट नहीं करना चाहिये. राजीतिक दलों के जो मुद्दे हैं, उन्हें देखकर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव 2019: जानिए पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के 'मन की बात' - युवा मतदाता
युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है.
युवाओं ने कहा कि वह शिक्षा और बेरोजगारी के मु्द्दे पर ही वोट करेंगे. जो प्रत्याशी क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर करेगा टीकमगढ़ के मतदाता उसी को वोट करेंगे. युवतियों का कहना है कि उनके क्षेत्र का सांसद विकास के अलावा क्षेत्र के लोगों को मोटिवेट करे.
युवा वोटर्स ने सभी से वोट करने की अपील की है. युवा मतदाताओं का कहना है कि आपका एक वोट देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए. युवाओं ने कहा कि अभी अगर वह अभी सोच समझकर वोट करेंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिये अच्छा होगा.