टीकमगढ़।जिले का वन विभाग वर्तमान में लगातार चर्चा और विवादों में घिरा हुआ है. जहां एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें एक आदिवासी वनरक्षक हरिलाल सौर जिसकी मृत्यु करीब 5 माह पहले हो चुकी थी. उसका परिवार आज दाने-दाने के लिए मोहताज है. परिजनों ने वन मंडल के क्लर्कों पर आरोप है कि, आज तक उन लोगों ने लिपिक के पैसों का कोई हिसाब-किताब नहीं किया है. सहायता राशि देने के बदले उनसे रिश्वत मांगी जा रही है.
अब तक नहीं मिली सहायता राशि
आदिवासी वनरक्षक के बेटे वीरेंद्र सौर ने बताया कि, उनके पिता की मृत्यु करीब 5 माह पहले हो चुकी है. इसकी सूचना तत्काल जिला वन मंडल अधिकारी को दी गई और लिखित में आवेदन दिया गया कि, तत्काल मिलने वाली अंत्येष्टि की राशि मृतक के परिवार को दी जाए, लेकिन एक पैसे की मदद नहीं मिली. वीरेंद्र सौर नेवन मंडल में पदस्थ क्लर्क सफीक मोहम्मद पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने आज तक पीड़ित परिवार की कोई भी मदद नहीं की है. जबकि उच्चाधिकारी कई बार मौखिक रूप से क्लर्क को सचेत कर चुके हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार ने जैसे तैसे- उधार लेकर अपने पिता की अंत्येष्टि की.