टीकमगढ़। पैसों के लिए चाचा से हुए विवाद से गुस्साए एक युवक ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली. परिजनों ने उसे झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया है.
चाचा ने मारा थप्पड़ तो भतीजे ने केरोसिन डालकर खुल को लगा ली आग - आग
चाचा के थप्पड़ मारने से नाराज भतीजे ने खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे हुए भतीजे को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है.
चाचा ने मारा थप्पड़ तो लगाई आग
गंभीर रूप से झुलसे हुए पुष्पेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसने अपने चाचा मान सिंह को पैसे उधार दिए थे. जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो चाचा ने उसे दो थप्पड़ मार दिए. इससे पुष्पेंद्र ने तैश में आकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. आग पर काबू पाकर परिजनों ने जैसे-तैसे उसे पृथ्वीपुर अस्पताल में भर्ती कराया.
पुष्पेंद्र 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था, इसलिए उसे डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार देकर झांसी रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.