मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का ज्योतिरादित्य पर तंज! सिंधिया तोप नहीं बल्की निरर्थक नेता, MP में बनने जा रही कांग्रेस सरकार - कमलनाथ का सिंधिया पर बयान

टीमकगढ़ पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बयान दिया. कमलनाथ ने कहा सिंधिया कोई बड़ी तोप नहीं हैं. कमलनाथ ने सिंधिया पर शब्दों के ऐसे ऐसे बाण चलाए कि BJP के कद्दावर नेताओं को जवाब देना भारी पड़ गया. कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया 'राजनीतिक रूप से निरर्थक' हो चुके हैं. साथ ही दावा किया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस जीतेगी और सरकार बनाएगी.

Kamal Nath and Scindia
कमलनाथ और सिंधिया

By

Published : Jan 20, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 7:24 PM IST

कमलनाथ का ज्योतिरादित्य पर बड़ा हमला

टीकमगढ़। चुनावी साल में चुनावी बयान और आरोप-प्रत्यारोप का दौर होना आम बात है. सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं से लेकर कद्दावर नेता एक-दूसरे पर टीका टिप्पणीकरने में पीछे नहीं रहते हैं. अब ऐसे ही कुछ हालात मध्यप्रदेश में भी नजर आ रहे हैं. साल 2023 में भी एमपी में विधानसभा चुनाव हैं. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने बीजेपी और कांग्रेस अभी से एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हैं. इसी क्रम में कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला.

सिंधिया कोई बड़ी तोप नहीं:टीकमगढ़ पहुंचे कमलनाथ ने रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां मीडिया के सवालों के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया कोई बड़ी तोप नहीं हैं. दरअसल, एक पत्रकार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर सवाल करते हुए सिंधिया का जिक्र किया. पत्रकार ने कहा कि साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के पास सिंधिया थे, जिनके दम पर पार्टी को प्रदेश में जीत मिली थी, वहीं अब बगैर सिंधिया के पार्टी की क्या रणनीति रहेगी. इस सवाल पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं. अगर सिंधिया थे तो ग्वालियर और मुरैना का महापौर बीजेपी क्यों हारी. कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया इतनी बड़ी तोप नहीं हैं.

MP Assembly Election 2023: मंत्री सिसोदिया की धमकी पर नेता प्रतिपक्ष का जवाब, हैसियत है तो जयवर्धन के सामने लड़ें चुनाव

देश की संस्कृति की नींव हिला रही बीजेपी:कमलनाथ ने वहीं विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए देश की संस्कृति पर बात की. कमलनाथ ने कहा कि विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है, जहां इतनी भाषाएं, धर्म, त्योहार और जाति हों. ये हमारी हजारों सालों की संस्कति है. हमारी संस्कृति दिलों को जोड़ने की संस्कृति है. कई अलग-अलग जाति धर्म और भाषाओं के लोग रहते हैं लेकिन सभी में भाईचारा है, लेकिन आज हमारी संस्कृति की नींव को हिलाया जा रहा है, जिसे लेकर मैं आपको सचेत कर रहा हूं. कमलनाथ ने कहा कि जनता को तय करना है कि उन्हें कौन सा रास्ता अपनाना है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा चुनाव हमारे विकास, हमारे भविष्य के बारे में हैं, उससे भी बढ़कर चुनाव हमारे संस्कृति को बचाने को लेकर भी है. बता दें कमलनाथ आज टीकमगढ़ पहुंचे थे, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था, वहीं सभा को संबोधित करने से पहले कमलनाथ ने बुंदेलखंडी में कहा कि सभी-सभी को राम-राम पहुंचे. इस जनसभा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 20, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details