मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, भारी मात्रा में एक्सपायरी,डुप्लीकेट दवाएं बरामद

By

Published : Dec 5, 2020, 6:00 PM IST

फर्जी तरीके से और मानकों को दरकिनार कर मेडिकल स्टोर चलाने वाले फार्मासिस्टों की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों को सील कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

Medical store raid
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

टीकमगढ़।फर्जी तरीके से और मानकों को दरकिनार कर मेडिकल स्टोर चलाने वाले फार्मासिस्टों की दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों पर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिली, कुछ बिना लेबल की दवाइयां मिली. इसके अलावा डुप्लीकेट दवाइयां भी पाई गई. कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोरों को सील कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

टीकमगढ़ जिले में काफी दिनों से मेडिकल स्टोरों की शिकायतें मिल रही थी कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक्सपायरी डेट की दवाइयां, डुप्लीकेट दवाइयों को खुलेआम बेचा जा रहा था. शिकायत के आधार पर कलेक्टर सुभास कुमार द्विवेदी ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details