टीकमगढ़। खरगापुर थाना क्षेत्र के सरकनपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब किसान रोजाना की तरह अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान खेत में करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
टीकमगढ़: करंट लगने से किसान की मौत, पड़ोसी ने खेत में बिछाये थे बिजली के तार - Farmer
सरकनपुर गांव में एक युवक की खेत में करंट लगने के कारण दर्दनाक मौैत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
किसान की मौत
मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन के अंदर से गांव के ही भागचंद अहिरवार, खुमान अहिरवार और गोवर्धन लोधी ने बिजली के तार डाले हुए थे. कई बार उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.
खेत में काम करते वक्त हुई किसान की मौत से गांव के लोगों में आक्रोष है. फिलहाल इस मामले की शिकायत टीकमगढ़ अस्पताल पुलिस चौकी में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.