टीकमगढ़। संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत मड़वास क्षेत्र के पास जंगल में तेंदुए ने एक 12 वर्षीय बच्ची को अपना शिकार बना लिया. बता दें कि, मृतका परिजनों के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी.
12 वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने बनाया शिकार, हुई मौत - चौकी प्रभारी केदार परौहा
संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत 12 वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने शिकार बना लिया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तेंदुए ने बच्ची को बनाया शिकार
पुलिस चौकी प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि सुबह झपरी गांव निवासी शिव नारायण सिंह गोंड़ की बेटी और मां सहित अन्य महिलाएं संजय टाइगर क्षेत्र में लकड़ी लेने गई हुई थी. मृतका मां के पास ही थी. अचानक एक तेंदुआ बच्ची को 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.