मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: दिनदहाड़े बीच बाजार में लाखों की चोरी

टीकमगढ़ के पुराने बस स्टैंड पर चोर ने बाइक पर रखा रुपयों का बैग चुरा लिया और भाग निकला ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरी हुए बैग में ढाई लाख रुपए थे.

Tikamgarh
दिनदहाड़े लाखों की चोरी

By

Published : Jan 20, 2021, 1:49 PM IST

टीकमगढ़। जिले में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा और अब तो शहर में दिन दहाड़े चोरियां होने लगी है, जिससे पुलिस पर सवालिया निशान लगने लगे है. ऐसा ही चोरी का मामला सामने आया है शहर के पुराने बस स्टैंड से एक गैस एजेंसी में काम करने वाले मुनीम का बैग बाइक से अज्ञात बदमाश ले उड़ा. वहीं दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई. बता दें, बदमाश ने जिस बैग को चुराया है उसमें करीब दो लाख पचास हजार रुपए थे.

दिनदहाड़े लाखों की चोरी

दरअसल मुनीम संजय मिश्रा डेली की गैस सिलेंडरों की बिक्री की राशि उस थैले में रखकर अपनी एजेंसी पर जा रहे थे, लेकिन यह रास्ते मे पुराने बस स्टैंड पर एक होटल में किसी से बात करने लगे और बैग बाइक पर ही टंगा था, इस पर अज्ञात बदमाश ने मौका पाते ही बेग को पार कर दिया और यह बेग लेकर जोर से दौड़कर भागा निकला.मुनीम ने अपने मालिकों इसकी सूचना देने का बाद कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

टीकमगढ़ शहर के बीचों बीच हुई इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है, कि कोतवाली से महज दूरी पर जब दिन दहाड़े चोरी की घटनाएं होने लगे तो फिर अन्य जगह पर क्या नहीं हो सकता. हालांकि पुलिस का कहना रहा कि मामले की तफ्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details