मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए कलयुगी पिता ने बेटी को ही उतार दिया मौत के घाट - land dispute

कलियुगी पिता ने जमीनी विवाद में अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की बलि चढ़ा दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

tikamgarh

By

Published : Apr 20, 2019, 5:13 PM IST

टीकमगढ़। जमीनी विवाद में अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया. लिधौरा थाना पुलिस ने मामले की कड़ियों को खोलते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटी की हत्या करने वाला कलियुगी पिता

टीकमगढ़ के लिधौरा थाना क्षेत्र के सतगुआ गांव में हुई एक नाबालिग की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया था. नाबालिग की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के कलयुगी पिता ने अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अपने अपराध को छिपाने के लिए दुश्मनों पर हत्या का आरोप लगाया था. इस दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा.

एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई. जिसमें रहीश यादव ने अपने दुश्मन रत्तू यादव, विक्रम यादव सहित चार अन्य लोगों से बदला लेने के लिए खुद की बेटी की हत्या कर डाली. क्योंकि इन लोगों से रहीश का जमीनी विवाद चला आ रहा था. अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए रहीस ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी.
क्या था मामला

लिधौरा पुलिस थाने के सतगुआ गांव के रहने वाला रहीस यादव की बेटी दीक्षा यादव अपने खेत पर सो रही थी तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता ने आरोप लगाया था कि गांव के छ: लोग खेत में मुझे मारने आए थे. लेकिन धोखे से मेरी बेटी को गोली मारकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details