टीकमगढ़। जिले के पवित्र आस्था केंद्र कुंडेश्वर मन्दिर में आज श्रावण के दूसरे सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा. हजारों लोगों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनसे मनोकामनाएं मांगी. सुबह 4 बजे से ही शिव मंदिर में भक्तों का लगातार आना जाना शुरू हो गया था, जिसके लिए मंदिर प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं भी की थीं.
कुंडेश्वर मन्दिर में लगा भक्तों का तांता, जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ को लगाया भोग - mp breaking
टीकमगढ़ में आस्था के केंद्र कुंडेश्वर मन्दिर में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की.
लोगों की सुविधा के लिए मन्दिर प्रबंधन ने महिला और पुरुषों की अलग-अलग कतारें बनाई थी और पूरे मन्दिर में पुलिस तैनात रही. ग्रमाणों का मानना है कि भोलेनाथ का यह शिवलिंग हजारों साल पहले जमीन से स्वयं प्रकट हुया था, जो हर साल चावल के आकार जितना बढ़ता है. इन्हें कलयुग का कैलाश कहा जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि इस पंचमुखी चमत्कारिक शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही लोगों को दुख दूर हो जाते हैं. इस मास में लोग पुण्य लाभ कमाने के लिए जलाभिषेक करवाते हैं. आज के दिन भोलेनाथ को दूध, दही, जल और बिल्वपत्र चढ़ाने का काफी महत्व है. माना जाता है कि इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.