टीकमगढ़। गौशाला को लेकर कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी गायों को लिए गौशाला खुलने के दावे करते रहे हैं, लेकिन गौशाला को लेकर टीकमगढ़ जिले की हकीकत कुछ और ही कहती है. यहां शहर भर के सभी प्रमुख चौराहों पर गायों का झुंड देखने को मिल ही जाता है. एक साथ सैकड़ों की संख्या में गायों का समूह कई बार हादसों का सबब भी बन जाता है.लेकिन इन सब के बाद भी गाय को लेकर न तो जिला प्रशासन चिंतित नजर आ रही है और न ही आम लोग, पं. अभिषेक गिरी आचार्य ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है. लेकिन आज के दौर में गाय की जो दुर्दशा हो रही है. उन गायों के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है.
गौशाला और हकीकत में फर्क
आचार्य ने कहा कि सरकार कहती है कि यहां गायों के लिए गौशाला बन रही है, लेकिन आज भी गायों की स्थिति वैसी ही है जैसे पहले थी, उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ के किसी भी चौराहे पर चले जाएं, वहां बहुत सी गाय सड़क के किनारे और बीचो-बीच बैठी मिलेंगी. जिससे कई बार दुर्घटना में गाय की मौत हो जाती है. जबकि हिंदू धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है, लेकिन गायों की स्थिति बहुत खराब है. पं. अभिषेक गिरी आचार्य ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हो या फिर बीजेपी की दोनों ही गायों को लेकर लाख दावे करते हैं लेकिन हकीकत कुछ और है, गायों के लिए गौशाला बनाई जा रही है, लेकिन हकीकत सच्चाई से काफी दूर है. आज भी गाय सड़कों के किनारे या साइड से मिल जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसे ही गायों पर अत्याचार होता रहा, तो एक दिन हिंदू धर्म खतरे में पड़ जाएगा. लेकिन हिंदू गायों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, वे उनका दूध दोहन कर रहे हैं और गाय दूध देने से इनकार कर दे, तो वे उसे मरने के लिए सड़कों पर छोड़ देते हैं.
टीकमगढ़ जिले में 23 नई गौशाला
इस मामले में विधायक राकेश गिरी का कहना है कि गायों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है कि गायों को समुचित रहने और खाने की व्यावस्था कराई जाए. अभी 23 नई गौशाला टीकमगढ़ में स्वीकृत की गई है. गायों से होने वाले हादसों को रोकने के लिए शहर में 23 गौशाला और अन्य विधानसभा में 25-25 गौशाला खुले जाने का प्रस्ताव है. विधायक ने कहा कि 6 महीने के अंदर सभी गौशाला का निर्माण हो जाएगा, और गाय अपने सुरक्षित गौशाला में पहुंच जाएंगी.