टीकमगढ़। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई और दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. टीकमगढ़ में भी कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर मोदी सरकार और शिवराज सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया.
मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
बढ़ती महंगाई और किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी है, इसी के चलते टीकमगढ़ में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया साथ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है. बता दें देश में पिछले 24 दिनों से किसान नए कृषि कानून को लेकर विरोध जता रहे हैं, इसी के तहत किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया था. किसानों के इस आंदोलन में कांग्रेस, आप और सपा सहित कई विपक्षी पार्टी अपना समर्थन दे रही हैं. वहीं मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस, बीजेपी के इस कानून का लगातर विरोध जता रही है और कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
टीकमगढ़ जिला और सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कांग्रेस ने विशाल धरना प्रदर्शन किए और बढ़ती महंगाई और किसानों के लिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस करने की मांग की गई. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जन विरोधी नीतियों को लेकर आज कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है. पंजाब ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के किसान दिल्ली में चारों ओर से बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में आंदोलन कर रहे है, कोंग्रेस पार्टी उन सभी किसानों के साथ है. मोदी सरकार को वह कृषि कानूनों को रद्द कर देना चाहिए, जिससे किसानों को पूंजीपति लोगों के चंगुल से मुक्त कराया जा सके.
कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान मोदी और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और उनकी गलत नीतियों को कोषा गया. इस दौरान यादवेन्द्र सिंह बुंदेला, महेश यादव, जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, सुमित उपाध्याय, देवेंद्र नापित, प्रणव जायसवाल, पूनम जायसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.