टीकमगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे व खरगापुर विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से टक्कर लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, इस मामले में डीआईजी ने घटनास्थल के साथ ही थाने का निरीक्षण किया. बीती शाम विधायक राहुल सिंह की कार से दो बाइक की भिड़ंत हो गई थी, दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो घायल हो गये थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई.
पूर्व सीएम के भतीजे की कार जब्त, चार लोगों को रौंदकर भाग गये थे विधायक
पुलिस ने बीजेपी विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी की कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत के मामले में जांच आगे बढ़ा दी है. छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
जब ये एक्सीडेंट हुआ तो उस वक्त विधायक राहुल सिंह गाड़ी में मौजूद थे, लेकिन घायलों को देखने के लिए रूके तक नहीं और कार लेकर फरार हो गये. घटनास्थल से विधायक के भाग जाने से नाराज ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने चक्काजाम कर दिया था. देर शाम घटना के बाद गाड़ी को कोतवाली पुलिस को सरेंडर कर दी गई है, वहीं दूसरे दिन छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने घटनास्थल का जायजा लिया है.
डीआई का कहना है कि विधायक राहुल सिंह की गाड़ी की टक्कर से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे हादसा हुआ. जब उनसे सवाल पूछा गया कि किसी राजनीतिक दबाव के चलते उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है, इस पर उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक दबाव नहीं है, ये एक घटना है और घटना के ऊपर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.