मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Sarkar: भाई पर FIR मामले में पलटते नजर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले-एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता - धीरेंद्र शास्त्री की टीकमगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई शालिग्राम को लेकर चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया. सवालों के जवाब में वे थोड़ी ही देर में पलटते भी नजर आए.

Bageshwar Sarkar
पंडित धीरेंद्र शास्त्री

By

Published : Feb 27, 2023, 9:41 AM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई पर बयान

टीकमगढ़।बागेश्वर धाम सरकार और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम शास्त्री पर FIR दर्ज होने के बाद अब बागेश्वर सरकार इस मामले में मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. टीकमगढ़ जिले में उन्होंने रविवार को पत्रकार वार्ता तो की लेकिन भाई पर पूछे गए सवाल के जवाब को धीरे से टाल गए. बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों टीकमगढ़ में हैं. यहां श्रीराम कथा का वाचन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के लिए पत्रकार वार्ता बुलाई. जिसमें सनातन धर्म के प्रचार से लेकर राजनीति से जुड़े सवालों पर अपने विचार रखे.

भाई पर पूछा सवाल तो बोले- मैं तो धर्म के साथ हूं: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जब मीडिया ने धीरेंद्र शास्त्री से उनके छोटे भाई शालिग्राम शास्त्री के दलित परिवार को धमकाने वाले वीडियो के बाद शालिग्राम शास्त्री पर हुई FIR के संबंध में सवाल किया तो बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने इसे कानूनी प्रक्रिया बताया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, कानूनी कार्रवाई चल रही है, हम तो धर्म के साथ हैं और सत्य के साथ हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

भाई के बचाव में उतरे धीरेंद्र शास्त्री:वहीं अगले सवाल पर वह अपने भाई का बचाव करते भी नजर आये. उन्होंने कहा कि 'देखिए एकतरफा कभी सत्य नहीं होता. एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता है. एक हाथ से कभी ताली नहीं बजती है. वहीं जब मीडिया ने पूछा आप भी तो पुलिस को पहुंचा सकते थे, उस कार्यक्रम को पुलिस भी तो रोक सकती थी, तो बागेश्वर सरकार ने 'ठीक है' कहकर सवाल को टाल दिया.

धीरेंद्र शास्त्री और भाई से जुड़े मामले की कुछ खबरें यहां पढ़ें

कोई भाई नहीं चाहता कि उसका भाई बेकार निकले: सवालों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि वे सर्व समाज में हर जगह सनातन को बचाने की बात कहते हैं. समाज को सुधारने के प्रयास करने की बात कहते है तो क्या अब वे अपने छोटे भाई को सुधारने का प्रयास करेंगे? इस सवाल के जवाब में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना था कि पहले सत्य सामने लाएं, सत्य को सामने आने दो. आपकी सोच छोटी है क्या कोई भी भाई चाहेगा की उसका भाई बेकार हो या उसका पिता बेकार हो.

यह मामला है बवाल की वजह:बता दें कि, हाल ही में 11 फरवरी को छतरपुर के गढ़ा बागेश्वर धाम में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक द्वारा देसी कट्टा लहराते और मारपीट करते धमकी देते एक वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा था कि ये युवक कोई और नहीं बल्कि धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम शास्त्री था. जिसने विवाह समारोह में हंगामा किया और दलितों से गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी. इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में शालिगराम शास्त्री पर आईपीसी के साथ SC-ST एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details